नीतीश कुमार का खुलासा, अमित शाह ने दो बार दिया था सुझाव तब जाकर हुई प्रशांत किशोर की JDU में एंट्री
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर हमारे लिए नए नहीं हैं. उन्होंने हमारे साथ 2015 के विधानसभा चुनाव में काम किया था.
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार की रात दावा किया कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को जद (यू) में शामिल कर लेने का दो बार सुझाव दिया था.नीतशी कुमार ने पटना में एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखने से जुड़े सवाल पर यह बात कही. प्रशांत किशोर को पिछले साल सितंबर में जद (यू) में शामिल किया गया था और कुछ ही हफ्ते बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया था. इस नियुक्ति से प्रशांत किशोर एक तरह से पार्टी में दूसरे सबसे ताकतवर नेता बन गए. इससे ऐसी अटकलें लगने लगी कि कुमार उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने के बारे में सोच रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि वह हमारे लिए नए नहीं हैं. उन्होंने हमारे साथ 2015 के विधानसभा चुनाव में काम किया था. थोड़े समय के लिये वह कहीं और व्यस्त थे. कृपया मुझे बताने दें कि अमित शाह ने मुझे दो बार किशोर को जद (यू) में शामिल करने को कहा था. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को समाज के सभी तबके से युवा प्रतिभाओं को राजनीति की ओर आकर्षित करने का काम सौंपा गया है. राजनीतिक परिवारों में नहीं जन्मे लोगों की राजनीति से पहुंच दूर हो गई है. यह भी पढ़ें- राफेल डील के ऑडिट की जानकारी देने से CAG का इनकार, कहा- संसद का विशेषाधिकार हनन हो जाएगा
गौरतलब है कि पिछले महीने पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में छात्र जद (यू) के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद और कोषागार पद पर जीत हासिल की थी. छात्र जदयू से अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार मोहित प्रकाश और कोषागार पद पर सत्यम कुमार ने चुनाव जीता था. माना जा रहा था कि इस जीत के पीछे प्रशांत किशोर की रणनीति का कमाल है.
भाषा इनपुट