West Bengal: नीतीश कुमार बोले- वहां हमारी पार्टी का अलग विंग है, चुनाव पर जल्द लेंगे निर्णय
सीएम नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल चुनाव पर कहा, हर पार्टी का अलग-अलग राज्यों में विंग होता है. तो हमारी पार्टी का भी है. वहां के लोगों की इच्छा हैं, उसके लिए हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह को बोल दिया है कि सभी लोगों से बातचीत कर निर्णय लीजिए.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां इस चुनाव के लिए दम भरती दिख रही हैं. पश्चिम बंगाल में इस बार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. इसके अलावा अन्य कई पार्टियां मैदान में हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के JDU यहां बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. इस बीच खुद सीएम सीएम नीतीश ने पश्चिम बंगाल चुनावों पर बड़ा बयान दिया है.
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पश्चिम बंगाल चुनाव पर कहा, हर पार्टी का अलग-अलग राज्यों में विंग होता है. तो हमारी पार्टी का भी है. वहां के लोगों की इच्छा हैं, उसके लिए हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह को बोल दिया है कि सभी लोगों से बातचीत कर निर्णय लीजिए. अब देखना दिलचस्प होगा कि पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए JDU किस तरह रणनीति तैयार करती है. West Bengal: सीएम ममता बनर्जी की बढ़ीं मुश्किलें, TMC के दिग्गज नेता रबिरंजन चट्टोपाध्याय नहीं लड़ेंगे चुनाव.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को पहली बार दिल्ली पहुंचे. सीएम नीतीश ने कहा, "COVID19 लॉकडाउन लागू होने से पहले दिल्ली का दौरा किया था. यात्रा फिर से संभव हो गई है. मुझे वैसे भी विधानसभा चुनावों के बाद यहां आना था."
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं. ममता बनर्जी का कार्यकाल 26 मई 2021 को खत्म हो रहा है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में 211 सीटें जीती थी. इस चुनाव में कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया था. हालांकि इस बार के चुनावों के बीजेपी के लिए लगातार मेहनत कर रही है. इस चुनाव में BJP और TMC के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.