प्रज्ञा सिंह ठाकूर को पार्टी से बाहर निकालने पर विचार करे बीजेपी: नीतीश कुमार

बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के ऐसे बयान के लिए उन्हें पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए.

नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) को निकालने पर विचार करने की अपील की है. इसके साथ ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि गांधी जी पर साध्वी (Sadhvi Pragya) के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि नीतीश ने इसे बीजेपी (Bhartiya Janta Party) का अंदरुनी मामला बतयाा है. बता दें कि भोपाल संसदीय सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से चुनावी मैदान में उतरी आतंकवाद मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था.

बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) के ऐसे बयान के लिए उन्हें पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए. बिहार के पटना में मतदान करने के बाद बूथ से बाहर निकलते वक्त नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने वोट देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के कार्यक्रम में बदलाव करने की जरूरत है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान महसूस किया है कि गर्मी के महीने और लंबे चरण के चलते लोगों को रैली में आने और मतदान में काफी परेशानी होती है. इसलिए गर्मी के महीने में चुनाव इतना लंबा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वदलीय मीटिंग होनी चाहिए.

Share Now

\