BJP की हार पर बोले गडकरी- सफलता के कई दावेदार, नेतृत्व ले हार की जिम्मेदारी

तीन हिंदी भाषी राज्यों में हाल में बीजेपी की हार के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि ‘‘नेतृत्व’’ को ‘‘हार और विफलताओं’’ की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. साफगोई के लिये चर्चित बीजेपी नेता ने कहा कि सफलता की तरह कोई विफलता की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता.

नितिन गडकरी (Photo credit:PTI/File Image)

पुणे: तीन हिंदी भाषी राज्यों में हाल में बीजेपी (BJP) की हार के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को कहा कि ‘‘नेतृत्व’’ को ‘‘हार और विफलताओं’’ की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. साफगोई के लिये चर्चित बीजेपी नेता ने कहा कि सफलता की तरह कोई विफलता की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता.

गडकरी ने कहा, ‘‘सफलता के कई दावेदार होते हैं लेकिन विफलता में कोई साथ नहीं होता. सफलता का श्रेय लेने के लिये लोगों में होड़ रहती है लेकिन विफलता को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता, सब दूसरे की तरफ उंगली दिखाने लगते हैं.’’

यह भी पढ़े- नितिन गडकरी बोले- PM का चेहरा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं, जहां हूं वहीं खुश हूं

बीजेपी (BJP) में पीएम उम्मीदवार को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नाम की खूब चर्चा हो रही है. कई नेताओं ने भी गडकरी के नाम पर समर्थन जताया है. वहीं गडकरी ने पीएम बनाए जाने की अटकलों पर बयान जारी करके विराम लगा दिया.

Share Now

\