महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: नारायण राणे के बेटे नितेश राणे BJP के टिकट पर कंकावली सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि उनके पुत्र नितेश राणे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कंकावली सीट से चुनाव लड़ेंगे

नितेश राणे (Photo credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने बुधवार को कहा कि उनके पुत्र नितेश राणे (Nitesh Rane) आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कंकावली सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए, दावा किया कि उनके पुत्र का नाम भाजपा की दूसरी सूची में होगा. नितेश राणे ने 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से तत्कालीन भाजपा विधायक प्रमोद जठार को हराकर चुनाव जीता था. सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को 21 अक्टूबर को होने वाले राज्य चुनावों के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम शामिल हैं, लेकिन हाई-प्रोफाइल चेहरे एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े का नाम गायब हैं.

नारायण राणे ने कहा, ‘‘नितेश का नाम दूसरी सूची में होगा और वह कंकावली से चुनाव लड़ेगा. राणे ने उनकी ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी’ को भाजपा में विलय करने की अटकलों पर, कहा, ‘‘इसके एक सप्ताह में होने की संभावना है.’’ यह भी पढ़े: शिवसेना नहीं चाहती नारायण राणे की पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष का बीजेपी में विलय

बता दें कि नारायण राणे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पहले शिवसेना में थे, जिसे उन्होंने 2005 में छोड़ दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह 2017 तक कांग्रेस के साथ बने रहे जिसके बाद उन्होंने अपना राजनीतिक संगठन बनाया और सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी बन गए.

Share Now

\