रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का ममता पर बड़ा हमला, कहा-बंगाल में नरसंहार की आशंका
इसी को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में नरसंहार होने की आशंका जताई है और आदर्श आचार संहिता के खत्म होने तक चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती करने की मांग की है.
नई दिल्ली. बंगाल में हुई हिंसा के बाद लगातार बयानबाजी जारी है. बताना चाहते है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार शाम अमित शाह (Amit Shah) की रैली और रोड शो में हुए बवाल के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इसके लिये ममता सरकार (TMC Govt) पर आरोप लगा रही है, तो वहीं सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. आज 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. हर चरण के दौरान चुनाव यहां हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं.
इसी को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने राज्य में नरसंहार होने की आशंका जताई है और आदर्श आचार संहिता के खत्म होने तक चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती करने की मांग की है.
रक्षामंत्री (Nirmala Sitharaman) ने कहा, 'बंगाल की मुख्यमंत्री शुरू से धमकी देती आ रही हैं. इसलिए हमें डर है कि आज मतदान खत्म होने के बाद तृणमूल कांग्रेस का उधर नरसंहार शुरू हो सकता है. इसी कारण हमारी मांग है कि केंद्रीय सुरक्षाबल वहां आदर्श आचार संहिता के खत्म होने तक तैनात रहें.
गौरतलब है कि बंगाल में हुई घटना के बाद अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहा था कि टीएमसी (TMC) के गुंडों ने मुझपर हमला करने की कोशिश की. ममता बनर्जी ने हिंसा भड़काने का प्रयास किया, लेकिन मैं सुरक्षित हूं. शाह (Amit Shah) ने कहा कि झड़प के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.