Farmers Protest: प्रियंका गांधी का बड़ा बयान- कांग्रेस की सरकार आएगी तो सभी कृषि बिल वापस होंगे
प्रियंका गांधी ने कहा, जो 3 कृषि कानून सरकार ने बनाए हैं वो राक्षस रूपी कानून हैं जो किसानों को मारना चाहते हैं. ये कानून बीजेपी के नेतृत्व के पूंजीपति मित्रों के लिए जमाखोरी के दरवाजे खोलेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम ने संसद में किसानों का अपमान किया, उनको आंदोलनजीवी भी कहा.
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के आंदोलन को विपक्षी पार्टियों का साथ मिल रहा है. बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहारनपुर के चिलकाना में किसानों की महापंचायत में पहुंचीं यहां उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 16000 करोड़ के 2 हवाई जहाज ले लिए और 20000 करोड़ संसद के सुंदरीकरण में खर्च कर दिया लेकिन किसानों का बकाया 15000 करोड़ आज तक नहीं दिया. प्रियंका गांधी ने कहा, जिनसे आप उम्मीद रख रहे हैं ये आपके लिए कुछ नहीं करेगें. ये बड़े-बड़े वादे करते है, इनके शब्द खोखले हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा, जो 3 कृषि कानून सरकार ने बनाए हैं वो राक्षस रूपी कानून हैं जो किसानों को मारना चाहते हैं. ये कानून बीजेपी के नेतृत्व के पूंजीपति मित्रों के लिए जमाखोरी के दरवाजे खोलेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम ने संसद में किसानों का अपमान किया, उनको आंदोलनजीवी भी कहा. इसका क्या मतलब है? किसान आंदोलन कर रहे हैं अपने देश की मिट्टी के लिए, अपने बेटे के लिए जो सीमा पर खड़ा है. उसको देशद्रोही कहने वाला, उसका मजाक उड़ाने वाला, उसको आतंकवादी कहने वाला देश भक्त कभी नहीं हो सकता. Farmers Protest: जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक बढ़ी राकेश टिकैत की लोकप्रियता.
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका, चीन, पाकिस्तान गए, लेकिन जिस शहर में रहते हैं उसके बॉर्डर पर नहीं पहुंच पाए. प्रियंका गांधी ने कहा कि ये आपकी जमीन का आंदोलन है, आप पीछे मत हटिए. हम खड़े हैं, जब तक ये बिल वापस नहीं होते तब तक डटे रहिए. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी ये सभी बिल वापस होंगे और आपको समर्थन मूल्य का पूरा दाम मिलेगा.