Bihar Assembly Election 2020: अंतिम चरण में मतदाताओं में दिखा उत्साह, 3 बजे तक करीब 46 फीसदी वोटिंग
अंतिम चरण में मतदाताओं में 3 बजे तक करीब 46 फीसदी वोटिंग
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को सुबह सात बजे से 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. इस चरण के मतदान को लेकर लोगांे में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच, अपराह्न् तीन बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं. कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं, जिसके लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, खासकर कई मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या दिख रही है.
कुछ मतदान केंद्रों में प्रारंभ में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में या तो बदल दिया गया या ठीक कर दिया गया. आयोग के मुताबिक, दिन के तीन बजे तक 45.85 प्रतिशत मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सबसे अधिक सुपौल में 51.12 प्रतिशत मतदाता अब तक वोट डाल चुके हैं, जबकि सबसे कम दरभंगा में 41.15 फीसदी वोट डाले गए हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार के दरभंगा में मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, वोटिंग के लिए गांव के पास के नदी में ग्रामीणों ने अपने पैसों से बनाया अस्थायी पुल
इसके अलावा पश्चिमी चंपाराण में 45.58 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 47.46, सीतामढ़ी में 44.65, मधुबनी में 44.96, सुपौल में 51.12, अररिया में 43.22, किशनगंज में 47.55, पूर्णिया में 46.09, कटिहार में 43.11, मधेपुरा में 46.33 प्रतिशत, सहरसा में 48.98 फीसदी, दरभंगा 41.15, मुजफ्फरपुर में 48.43, वैशाली में 46.34 तथा समस्तीपुर में 45.05 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
इस चरण में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इधर, पूर्णिया के धमदाहा मतदान केंद्र संख्या 282 में सुरक्षाकर्मी द्वारा हवाई फायरिंग की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में मतदान को लेकर कोई व्यवधान नहीं पड़ा है.
विधानसभा क्षेत्रों के अलावा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयेाग कर रहे हैं। यहां तीन बजे तक 45.58 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1094 पुरूष तथा 110 महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक 31 प्रत्याशी गायघाट से हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट तथा बहादुरगंज से हैं.
इस चरण में सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जबकि चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सीमांचल क्षेत्रों में सुरक्षा के और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.