Bihar Assembly Elections 2020: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया NDA की जीत का दावा, कहा- 220 सीटें जीतकर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बनेगी सरकार

नित्यानंद राय ने कहा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी विधानसभा चुनाव में 220 सीटें जीतने के बाद नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएगी.

नित्यानंद राय (Photo Credits: ANI)

पटना: केंद्रीय मंत्री और बिहार (Bihar) के सांसद नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों में NDA की जीत का दावा किया. नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि बिहार में NDA नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. पटना में बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद नित्यानंद राय ने कहा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी विधानसभा चुनाव में 220 सीटें जीतने के बाद नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएगी.

चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे है. इस दौरे में नड्डा की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से होगी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात औपचारिक बात होगी. यह भी पढ़ें | बिहार चुनाव: आरजेडी छोड़ने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने CM नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, सियासी हलचल तेज.

पटना में हुई चुनावी बैठक: 

बीजेपी ने बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को 2020 को खत्म होने जा रहा है. सितंबर महीने के अंत तक चुनाव आयोग बिहार में नई विधानसभा के गठन के लिए चुनाव का एलान कर सकता है.

बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दम लगा रही हैं. चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच सीधी टक्कर है.

Share Now

\