शरद पवार ने की IAS निधि चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र
शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर महात्मा गांधी के खिलाफ ट्वीट करने वाली आईएएस अधिकारी निधि चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) को पत्र लिखकर महात्मा गांधी के खिलाफ ट्वीट करने वाली आईएएस अधिकारी निधि चौधरी (IAS Nidhi Choudhari) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पवार ने लिखा है कि ऐसे ऑफिसर के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण पेश करे वरना अधिकारियों में देश की महान विभूतियों के प्रति आस्था नहीं बचेगी.
इससे पहले शनिवार को एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद (Jitendra Awhad) ने आईएएस निधि चौधरी के सस्पेंशन की मांग की थी, अवहद ने कहा था कि निधि चौधरी ने महात्मा गांधी का अपमान और नाथुराम गोडसे को महिमामंडित किया है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है."
यह भी पढ़ें- IAS निधि चौधरी ने की नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने की मांग, एनसीपी ने मांगा इस्तीफा
बता दें कि महाराष्ट्र की एक आईएएस ऑफिसर निधि चौधरी महात्मा गांधी को लेकर 17 मई को एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में निधि चौधरी ने लिखा था कि हम गांधी की 150 जयंती मना रहे हैं, इससे बढ़िया क्या मौका हो सकता है कि हम अपने नोटों से उनकी तस्वीर हटा दें. दुनिया भर से उनकी मूर्तियां हटा दें. इस ट्वीट के लिए निधि चौधरी की खूब आलोचना हुई. इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.