नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- वो आए थे 2014 में गंगा के लाल बनकर और जाएंगे 2019 में राफेल के दलाल बनकर
नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है. सिद्धू ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) में एक जनसभा को संबोधित किया. सिद्धू ने कहा कि मैं तुमसे पूछता हूं नरेंद्र मोदी, राफेल डील (Rafale Deal) में तुमने दलाली कि या नहीं? तुम बहस कर लो सिद्धू के साथ सारे देश में कहीं पर भी बैठ कर. राहुल जी तो बहुत बड़ी बात हैं, वो तो तोप हैं, मैं एके-47 हूं. सिद्धू ने कहा कि मैं तुम्हें चुनौती देता हूं नरेंद्र मोदी, इसी पर बहस कर लो 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा'. उन्होंने कहा कि यदि सिद्धू हार गया तो राजनीति सदा के लिए छोड़ के जाएगा.. मैं कहता हूं नरेंद्र मोदी आए थे 2014 में गंगा (Ganga) के लाल बन के और जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बन के.

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ करार दिया और उन पर अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. सिद्धू ने पीएम मोदी पर सिर्फ खोखले वादे करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘फेकू नंबर वन’ भी कहा. सिद्धू पर पूर्व में चुनाव आयोग ने कुछ समय के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया था. सिद्धू ने हमीरपुर लोकसभा सीट के बिलासपुर में एक चुनावी रैली में कहा, ‘मोदी हिन्दुत्व की बात करते हैं लेकिन वह अपने सिद्धांतों का पालन नहीं करते हैं.’ यह भी पढ़ें- सिद्धू ने पत्नी के बयान के बाद प्रियंका गांधी के साथ किया मंच साझा

इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विवरण साझा किए थे. उन्होंने कहा था, ‘मैं महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों का सच आपके सामने रख रहा हूं. प्रधानमंत्री अपने झूठ के भंवर में डूब जाएंगे। इसकी गारंटी है.’