नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान का न्‍योता स्‍वीकारा, कहा-जाऊंगा पाकिस्‍तान

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को मिली जीत के बाद अधिकारिक रुप से 11 तारीख को वे प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे है .

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. जिस शपथ में शामिल होने के लिए उन्होंने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बॉलीवुड स्टार आमिर खान को भी समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है. क्रिकेटर से नेता बने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए पकिस्‍तान जाएंगे. पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के नेताओं ने विदेश सचिव तेहमिना जानुजा के साथ बैठक कर विदेशी मेहमानों को बुलाने पर चर्चा की.

इमरान के न्‍योते पर सिद्धू ने कहा, 'यह बेहद सम्‍मान की बात है और मैं न्‍योता स्‍वीकार करता हूं. गुणवान व्‍यक्ति की प्रशंसा की जाती है, शक्तिशाली व्‍यक्ति से डरा जाता है लेकिन चरित्रवान इंसान पर भरोसा किया जाता है. पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को मिली जीत के बाद अधिकारिक रुप से 11 तारीख को वे प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी थी.

वही इस शपथ ग्रहण के के बारे कयास लगाया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथ विधि में शामिल होने को लेकर न्‍योता आ सकता है .लेकिन अभी तक पाकिस्तान की तरह से न्‍योता नही आया है .

Share Now

\