शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी को नवीन पटनायक का निमंत्रण
पीएम मोदी और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक (Photo Credit: ANI)

भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अपने शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया। पटनायक ने दावा किया कि बीजद 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के मतदान के बाद ही विधानसभा में बहुमत प्राप्त कर चुका है।

मुख्यमंत्री ने बासता विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा, "कल प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह बीजद के सत्ता से बाहर होने के बाद फिर ओडिशा आएंगे। लेकिन जनता के आशीर्वाद से बीजद विधानसभा में बहुमत हासिल कर चुका है।"पटनायक ने कहा, "मैं मोदीजी को विनम्रता के साथ बीजद सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एक अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।" यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तीसरे चरण में किया मतदान

147 सदस्यीय विधानसभा की 105 सीटों के लिए प्रथम तीन चरणों में ही मतदान पूरा हो चुका है। बाकी बची सीटों के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। पटनायक का बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले मोदी ने कहा था कि बीजद सरकार का जाना तय है।

प्रधानमंत्री ने केंद्रापाड़ा में एक चुनावी रैली में कहा था, "नवीन बाबू आप जा रहे हो, आपका जाना तय है।"मोदी ने नवीन पटनायक पर पहली बार सीधा हमला किया। राज्य की 21 लोकसभा सीटों और 147 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चार चरणों में हो रहा है।