भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। पटनायक बुधवार को शपथ लेंगे। राज्य में लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनाव में बीजद की भारी जीत हुई है। 146 सदस्यीय विधानसभा में बीजद को 112 सीटें मिली हैं।
बीजद के प्रवक्ता प्रताप देव ने बताया, "प्रधानमंत्री कार्यालय को एक औपचारिक आमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा राज्य में सभी राजनीतिक दलों, सभी निर्वाचित सांसदों एवं विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।"
उन्होंने बताया कि जिन उद्योगपतियों ने मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में भाग लिया था, उन्हें भी आमंत्रण भेजा गया है।
प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजे जाने का अभिप्राय यह लगाया जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए चले प्रचार के दौरान मोदी और पटनायक के बीच जुबानी जंग छिड़ने से संबंधों में जो फासला बढ़ा था, उसे पाटने का प्रयास किया गया है।