पीएम मोदी ने शरद पवार के बयान को उलटा कहकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया: NCP

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा गुरुवार को नाशिक की रैली में पाकिस्तान पर दिए गए बयान को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया. मोदी ने नाशिक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की महाजनादेश यात्रा के दौरान एक रैली में पवार पर निशाना साधा.

एनसीपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक (Photo Credits: IANS)

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) द्वारा गुरुवार को नाशिक की रैली में पाकिस्तान पर दिए गए बयान को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया. राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने तीखा प्रत्युत्तर देते हुए कहा, "मोदी को साबित करना चाहिए कि पवार ने पाकिस्तान के शासकों की तारीफ की है. पवार ने जो कहा उसका वीडियो उपलब्ध है. अगर आरोप सही साबित होते हैं तो हम राजनीति छोड़ देंगे या फिर पीएम को देश को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए."

मोदी ने नाशिक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की 'महाजनादेश यात्रा' के दौरान एक रैली में पवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यह दुख की बात है कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता वोट के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्हें पड़ोसी देश पसंद है, लेकिन हर कोई जानता है कि आंतकवाद की फैक्टरियां कहां स्थित हैं."

यह भी पढ़ें : मामता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद खड़े हुए सवाल, क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपना रूख नरम किया?

मलिक ने कहा, "पवार ने अपने भाषण में साफ कहा था कि पाकिस्तान के लोग भारत विरोधी नहीं हैं, लेकिन वहां के शासक और सेना भारत के खिलाफ हैं. मोदी ने उनके बयान के ठीक उलटा कहकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया. यह बिल्कुल अनुचित है"

Share Now

\