नेशनल हेराल्ड केस: संबित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- जेल जाने से दो कदम दूर है सोनिया और राहुल गांधी

संबित पात्रा ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हमारे पास गांधी परिवार की सच्चाई सामने लाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. मध्यप्रदेश के लोगों को गांधी परिवार का असली चेहरा देखना चाहिए.'

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Photo Credit-Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में अब सभी राजनैतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. एक तरफ राज्य में जहां बीजेपी राज्य में अपनी सरकार कायम रखना चाहती है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता की चाभी तलाशने की हर संभव कोशिश कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भोपाल पहुंचे हुए हैं, यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हमारे पास गांधी परिवार की सच्चाई सामने लाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. मध्यप्रदेश के लोगों को गांधी परिवार का असली चेहरा देखना चाहिए.'

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि गांधी परिवार ने सालों तक देश को लूटा है. हेराल्ड केस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'गांधी परिवार ने मध्य प्रदेश को लूटा, दशकों तक इस परिवार ने देश को लूटने का काम किया है.' यह भी पढ़ें- गुजरात: 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का विरोध कर रहे लोगों ने PM मोदी और सरदार पटेल की तस्वीरों पर कालिख पोती

उन्होंने कहा कि मेरे पीछे नेशनल हेराल्ड की इमारत है जो कि भ्रष्टाचार की एक स्मारक है. पात्रा ने आगे कहा, 'नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही 50,000 के मुचलके पर बाहर घूम रहें है. यह दोनों ही जेल से कुछ कदम दूर हैं.'

क्या है नेशनल हेराल्ड केस

नेशनल हेराल्ड केस अखबार से जुड़ा है जिसकी स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी. उस समय से यह अखबार कांग्रेस का मुखपत्र माना जाता रहा है. एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी है. कांग्रेस ने 26 फरवरी 2011 को इसकी 90 करोड़ रुपये की देनदारियों को अपने जिम्मे ले लिया था. इसके बाद 5 लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया और राहुल की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी की 24 फीसदी हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज के पास है. यह भी पढ़ें- राफेल विवाद: मोदी सरकार ने सीलबंद लिफाफे में SC को सौंपा निर्णय प्रकिया का ब्योरा

इसके बाद टीएजेएल के 10-10 रुपये के नौ करोड़ शेयर 'यंग इंडियन ' को दे दिए गए और इसके बदले यंग इंडियन को कांग्रेस का लोन चुकाना था. 9 करोड़ शेयर के साथ यंग इंडियन को इस कंपनी के 99 फीसदी शेयर हासिल हो गए. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का लोन भी माफ कर दिया. यानी 'यंग इंडियन' को मुफ्त में टीएजेएल का स्वामित्व मिल गया.

Share Now

\