खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह कहना कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लाभार्थियों की सूची का विस्तार नहीं किया, तथ्यों से परे है. UPA सरकार ने ही NFSA कानून को 2013 में पास करते समय हर 10 वर्ष में लाभार्थियों की सूची के विस्तार का प्रावधान किया जो कि 2021की जनगणना के बाद प्रस्तावित है. जबकि इस कोरोना संकट में हमारी सरकार ने गरीबों की जरूरत को महसूस करते हुए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 8 करोड़ वैसे प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों के लिए दो महीने मुफ्त अनाज की व्यवस्था की है जिनके पास कोई राशनकार्ड नहीं है.
दरअसल राहुल गांधी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा था कि मोदी सरकार को NFSA के लाभार्थीयों की लिस्ट का विस्तार करना था. लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. जनता को अपने हक़ का राशन नहीं मिला और इस समस्या ने त्रासदी का रूप ले लिया. राहुल गांधी के इस बयान के बाद रामविलास पासवान ने उन्हें जवाब दिया है.
ANI का ट्वीट:-
While realizing the need of the poor in this #COVID19 crisis, under the #AatmaNirbharBharat package, our government has made arrangements for 2 months of free food grains for 8 crores migrant labourers & the needy who do not have any ration cards: Union Minister Ram Vilas Paswan https://t.co/uC75BJiFRe pic.twitter.com/XiO4aLtVoI
— ANI (@ANI) August 19, 2020
इससे पहले रामविलास पासवान ने अपने पहले ट्वीट में कहा था कि कुछ लोगों को यदि लगता है कि प्रधानमंत्री जी के जनकल्याणकारी कार्यों पर तथ्यहीन आरोप लगाकर अपने कारनामों पर पर्दा डालने में सफल हो जाएंगे तो ये उनकी भूल है. देश की जनता समझदार है और ऐसे लोगों को खूब पहचानती है. इस समय देश पूरी मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है.