National Food Security Act: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का NFSA को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- लाभार्थियों की सूची का विस्तार नहीं किया, तथ्यों से परे है
राहुल गांधी और राम विलास पासवान ( फोटो क्रेडिट- IANS/PTI)

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह कहना कि मोदी सरकार ने राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लाभार्थियों की सूची का विस्तार नहीं किया, तथ्यों से परे है. UPA सरकार ने ही NFSA कानून को 2013 में पास करते समय हर 10 वर्ष में लाभार्थियों की सूची के विस्तार का प्रावधान किया जो कि 2021की जनगणना के बाद प्रस्तावित है. जबकि इस कोरोना संकट में हमारी सरकार ने गरीबों की जरूरत को महसूस करते हुए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 8 करोड़ वैसे प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों के लिए दो महीने मुफ्त अनाज की व्यवस्था की है जिनके पास कोई राशनकार्ड नहीं है.

दरअसल राहुल गांधी ने राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा था कि मोदी सरकार को NFSA के लाभार्थीयों की लिस्ट का विस्तार करना था. लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. जनता को अपने हक़ का राशन नहीं मिला और इस समस्या ने त्रासदी का रूप ले लिया. राहुल गांधी के इस बयान के बाद रामविलास पासवान ने उन्हें जवाब दिया है.

ANI का ट्वीट:- 

इससे पहले रामविलास पासवान ने अपने पहले ट्वीट में कहा था कि कुछ लोगों को यदि लगता है कि प्रधानमंत्री जी के जनकल्याणकारी कार्यों पर तथ्यहीन आरोप लगाकर अपने कारनामों पर पर्दा डालने में सफल हो जाएंगे तो ये उनकी भूल है. देश की जनता समझदार है और ऐसे लोगों को खूब पहचानती है. इस समय देश पूरी मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है.