प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पश्चिम बंगाल दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. रविवार को पीएम यहां बेलूर मठ में स्थित विवेकानंद मंदिर में ध्यान भी लगाएंगे. विवेकानंद जयंती के अवसर पर पीएम मठ में होने वाली प्रार्थना सभा में भी शामिल होंगे इसके बाद युवा दिवस के मौके पर मठ से ही देश के युवाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज रविवार को कोलकाता पोर्ट के 150 साल पूरे होने के मौके पर एक समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह एक कुशल विकास केंद्र और प्रीतिलता छात्रावस का उद्घाटन करेंगे, ये छात्रावास सुदंर वन की 200 आदिवासी छात्राओं के लिए है.
बीते शनिवार पीएम मोदी ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने शनिवार को हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबींद्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया. पीएम के रात्रि विश्राम का कार्यक्रम पहले राजभवन में आयोजित किया गया था लेकिन पीएम मोदी ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में रात विश्राम किया.
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- इतिहास में आम भारतीयों का कोई संदर्भ नहीं मिलता.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से क्या कहा?
शनिवार को सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के सामने नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) का विरोध दर्ज कराते हुए CAA को वापस लेने की मांग की. ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल सीएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं कर रहा है. यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी देश से न निकाला जाए. सरकार को सीएए और एनआरसी पर विचार करना चाहिए. इसके जवाब में पीएम मोदी ने उन्हें दिल्ली आकर इस मुद्दे पर बात करने के लिए कहा.
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शामिल होने पहुंच गईं. ममता बनर्जी ने कहा, 'यह मेरा संवैधानिक कर्तव्य है कि हम देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का स्वागत करें. यह शिष्टाचार मुलाकात थी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे. एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात की.