ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को लगी चोरों की नजर,ढाई करोड़ का सामान चोरी, PM मोदी ने किया था उद्धाटन

बागपत से डासना के बीच करीब 50 किमी में इस तरह 250 सोलर पैनल लगाए गए थे, जिनमें आधे से ज्यादा सोलर पैनल या बैटरी चोरी हो चुके हैं.

मोदी के उद्धाटन के 20 दिन के बाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस से ढाई करोड़ का सामान चोरी (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले जिस ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वेका उद्घाटन किया था वहां लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. बताना चाहते है कि उद्घाटन के बाद से एक्सप्रेस वे पर लगातार चोरियां हो रही हैं. ऐसे में हालत ये है कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन के 20 दिन के अंदर ही चोर करीब ढाई करोड़ के माल पर हाथ साफ कर चुके हैं. सोलर पैनल हो या फ़व्वारा, एक्सप्रेसवे की बाड़ हो या साज-सज्जा का सामान, सब चोर उड़ा ले गए. जानकारी के लिए बता दें कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे देश का पहला सौर-ऊर्जा संचालित 135 किमी लंबे हाईवे पर करीब 4000 किलोवाट सौर-ऊर्जा से जगमगा रहा था. लेकिन चोर इस तरह के सोलर पैनल को ही उखाड़ ले गए हैं.

बागपत से डासना के बीच करीब 50 किमी में इस तरह 250 सोलर पैनल लगाए गए थे, जिनमें आधे से ज्यादा सोलर पैनल या बैटरी चोरी हो चुके हैं. एक सोलर पैनल की कीमत डेढ़ लाख के करीब है. इस सोलर पैनल का काम ऊर्जा को इस बैटरी में संचित करती थी, जिससे इस तरह के अंडर पास में रोशनी करना था, ताकि अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों को अंधेरे का सामना न करना पड़े.

गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरीफेरल की सुंदरता को बढ़ाने के लिए करीब 40 लाख रुपए के ये फव्वारे लगाए गए हैं. अब चोरी हुए फव्वारों की गिनती का काम चल रहा है. यह बागपत की सीमा पर है.

बताना चाहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 11000 करोड़ रु. की लागत से हुआ है. इसे न सिर्फ दिल्ली को जाम और प्रदूषण से निजात दिलाने, बल्कि वेस्टर्न पेरिफेरल से मिलकर पूरे एनसीआर की इंडस्ट्रियल लाइफलाइन बनाने के लिए किया गया है.

Share Now

\