Mahavikas Aghadi Accused BJP: नाना पटोले का बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप,' दुसरे राज्यों के लोगों का नाम डाला जा रहा है और यहां के वोटर्स का नाम हटाया जा रहा है
कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होनेवाला है. ऐसे में अब महाविकास आघाडी गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएं है.
Mahavikas Aghadi Accused BJP: कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होनेवाला है. ऐसे में अब महाविकास आघाडी गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाएं है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा की 'चुनाव आयोग के सीईओ के पास हम लोग गए हुए थे.उनसे शिकायत की है. पटोले ने कहा की वोटर लिस्ट में पाप करने का काम महाराष्ट्र में शुरू है. इसके बारे में हमने चुनाव आयोग को अवगत कराया है.
पटोले ने कहा की ,' हमारे पास रिपोर्ट आई है,' की महाराष्ट्र में बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग और महाराष्ट्र के कुछ अधिकारी मिलकर महाराष्ट्र में लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रहे है. उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की ,' बाहर के राज्य के लोगों को यहां लाकर उनका नाम वोटर्स लिस्ट में डाला जा रहा है और जो यहां के ओरिजिनल मतदाता है,उनके नाम निकाले जा रहे है. ये काम शुरू हो चूका है. ये भी पढ़े:Maharashtra Elections: महाविकास अघाड़ी में 260 सीटों पर सहमति; कांग्रेस को मिल सकती हैं 100-115 सीटें
महाविकास आघाडी का आरोप
उन्होंने कहा की हर मतदाता क्षेत्रों में 10 से 15 हजार मतदाताओं के नाम निकाले जा रहे है. पटोले ने कहा की ,' वे चुनाव आयोग से अपील करते है ,की ये महाराष्ट्र शाहू, फुले, आंबेडकर का महाराष्ट्र है, यहांपर लोकतंत्र का गला घोटने का काम जो किया जा रहा है, इसको महाराष्ट्र की जनता सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा की बीजेपी झारखंड के डीजी को बदल सकती है, लेकिन महाराष्ट्र की असंवैधानिक डीजी को बदलने का हक आपको नहीं है, ऐसी दोमुंही बातें बीजेपी करती है. इस दौरान एनसीपी शरद पवार के विधायक जितेंद्र आव्हाड और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत मौजूद थे.