मुंबई CSMT पुल हादसा: पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit-PTI)

मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक फुट ओवरब्रिज (Foot Over Bridge) का बड़ा हिस्सा गिरने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हुई है जबकि 36 लोग घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस हादसे में हुए लोगों की मौत को लेकर शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में फुट ओवरब्रिज ढहने से लोगों की मौत से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. महाराष्ट्र सरकार हर संभव मदद मुहैया करवा रही है’

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे के ऐलान के साथ हादसे के जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से भी हादसे को लेकर एक ट्वीट आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि हादसे में पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. रेलवे डॉक्टर और कर्मचारी राहत कार्य में सहयोग दे रहे हैं.’ यह भी पढ़ें- मुंबई CSMT पुल हादसा: कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की बर्खास्तगी की मांग की

गौरतलब है कि सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को करीब साढ़े सात बजे एक फुट ओवरब्रिज का बड़ा हिस्सा गिर गया. यह फुट ओवरब्रिज सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर एक के ऊत्तरी छोर को टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास बीटी लेन से जोड़ता था.