India Vietnam Relationship: भारत-वियतनाम के बीच MoU पर हुए हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने कहा- आपसी रिश्ते और मजबूती करेंगे (Watch Video)
photo- ANI

India Vietnam Relationship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह की उपस्थिति में दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में भारत-वियतनाम के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. सबसे पहले मैं वियतनाम के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के निधन पर देश की ओर से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. वह भारत के अच्छे मित्र थे. पिछले दशक में वियतनाम के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं. हमारे द्विपक्षीय व्यापार में 85% की वृद्धि हुई है. पिछले दशक में हमारी कनेक्टिविटी बढ़ी है और अब हमारे पास 50 से अधिक सीधी उड़ानें हैं.

विकसित भारत 2047 विजन और वियतनाम के 2045 विजन के कारण दोनों देशों में विकास को गति मिली है. इससे आपसी सहयोग के कई नए क्षेत्र खुल रहे हैं. आज हमने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए एक नई कार्ययोजना बनाई है.

ये भी पढ़ें: HP Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने के बाद पीएम मोदी खुद कर रहे मॉनिटरिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

भारत-वियतनाम के बीच MoU पर हुए हस्ताक्षर

पीएम मोदी ने आगे कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए नए कदम उठाए गए हैं. 300 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन पर हुए समझौते से वियतनाम की समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी. हमने यह भी तय किया है कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के विषय पर सहयोग पर जोर दिया जाएगा. हम इस बात पर सहमत हुए कि आपसी व्यापार क्षमता का एहसास करने के लिए आसियान-भारत माल व्यापार समझौते की समीक्षा की जानी चाहिए और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए.