केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- कश्मीर वाले बयान पर मांगे माफी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व राहुल गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर (Jammu- Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार पर हमलवर थे. लेकिन उन्होंने बुधवार को अपने बयान को बदलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान वहां हिंसा को भड़का रहा है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javadekar) ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि "राहुल गांधी ने कश्मीर पर जो बयान दिया है. उसका इस्तेमाल पाकिस्तान (Pakistan) ने यूएन (United Nations) को दी गई अपनी अर्ज़ी में किया है. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कश्मीर मामले में इस तरफ से बयान देकर उन्होंने देश की छवि को गलत तरीके से पेश किया है. इसलिए वे इस मामले में माफी मांगे.

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने आगे कहा, "राहुल गांधी ने कश्मीर में मौतों और हिंसा होने का ज़िक्र किया है. इसी को दलील बना कर पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है." उन्होंने कहा, "कश्मीर में जो हुआ उसके दूरगामी परिणाम हैं. कश्मीर की जनता ने सरकार के फ़ैसले को स्वीकार किया है. इसके बाद अब कश्मीर में विकास की धारा बहेगी. वहां देश की लोककल्याण की सभी योजनाएं लागू होगी." अपने बयान में जावड़ेकर से राहुल गांधी को कश्मीर नही जाने देने को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में कहा कि वे वहां जाकर लोगों को भड़काने का उनका उद्देश्य था?. इसलिए सरकार ने उन्हें कश्मीर जाने से रोका. यह भी पढ़े: राहुल गांधी के कश्मीर वाले बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- उनके बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने UN में डाली थी याचिका

जानें राहुल गांधी ने क्या कहा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार के इस रुख का समर्थन किया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और कहा कि इसमें पाकिस्तान या किसी अन्य देश के हस्तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं है. इसको लेकर कांग्रेस नेता ने ट्वीट भी किया. जिस ट्वीट में उन्होंने कहा कि "मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से असहमत हूं. लेकिन, मैं यह पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं है."