उमर अब्दुल्ला के अलग पीएम वाले बयान पर भड़के गौतम गंभीर, पाकिस्तान जाने की दी सलाह

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भी उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लिया है. गंभीर ने कड़े लहजे में कहा उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग पीएम चाहता है और मैं समंदर पर चलना चाहता हूं.

गौतम गंभीर, उमर अब्दुल्ला (Photo-IANS)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के प्रधानमंत्री वाले बयान पर सियासी गहमा-गहमी जारी है. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लिया है. गंभीर ने कड़े लहजे में कहा उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग पीएम चाहता है और मैं समंदर पर चलना चाहता हूं.

अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के लिए अलग पीएम चाहते हैं और मैं चाहता हूं कि सूअर उड़ें. गंभीर ने आगे कहा कि उमर अब्दुल्ला को कड़क कॉफी और नींद की जरुरत है. अगर उन्हें इसके बाद वे नहीं समझे है तो उन्हें ग्रीन पाकिस्तानी पासपोर्ट की जरुरत है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने की अलग प्रधानमंत्री की वकालत, मचा सियासी भूचाल, PM मोदी ने विपक्षी नेताओं पर कसा तंज

बता दें कि उमर अब्दुला ने यह बयान बांदीपोरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में जम्मू-कश्मीर का विलय कुछ करार के आधार पर किया गया था. अगर उसके साथ कोई 70 साल बाद, राज्य के विशेष दर्जे का विरोध करने वाली शक्तियां शर्तों से पीछे हटने की कोशिश कर रही हैं.

वहीं उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, मेरे बयान को नेशनल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए शुक्रिया. मैं बता दूं कि हमें अपने रुख के लिए किसी अन्य दल का साथ नहीं चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा था हम जम्मू-कश्मीर में दोबारा अलग वजीर-ए-आजम और सदर-ए-रियासत की व्यवस्था को बहाल कराएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

Virat Kohli Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

\