नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में अभी चुनाव हुए तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2019 में सत्ता को बनाए रखने में कामयाब होगी. हालांकि इस बार एनडीए की सीटें घट सकती हैं. यह सब आंकडे इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 चुनाव पूर्व ओपनियन पोल के अनुसार बताया गया है. सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो एनडीए (NDA) को 245 सीटें मिल सकती हैं. 543 सीटों वाली लोकसभा में सामान्य बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है. बता दें कि 2014 के आम चुनाव में अकेले भारतीय जनता पार्टी ने 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं यदि महागठबंधन की कवायद में लगी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) एक होकर चुनाव लड़ते हैं तो संसद के त्रिशंकु होने की संभावना है. यानि बीजेपी की सीटें कम हो जायेगी.
आखिर कैसे हुआ सर्वे?
इंडिया टुडे (India Today) के मुताबिक इस सर्वे को 18 जुलाई 2018 से 29 जुलाई 2018 के बीच देश के 97 लोकसभा और 197 विधानसभा क्षेत्रों में 12,100 लोगों के बीच किया गया. यह भी पढ़े-ABP न्यूज- सी वोटर सर्वे: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बन सकती है कांग्रेस की बहुमत की सरकार
जुलाई 2018 सर्वे के अनुसार, यूपीए को जनवरी 2018 सर्वे की तुलना में सीट-साझा करने के पूर्व अनुमान के आधार पर 20 सीटों की पर बढत होती नजर आ रही है. यूपीए के खाते में 122 सीटें जाने का दावा कर रही हैं. अन्य सहयोगी दलों के खाते में शेष 140 सीटें आने की उम्मीद जताई जा रही है.
सर्वे के मुताबिक भले ही एनडीए (NDA) की सरकार की फिर से वापसी का अनुमान लगाया गया है लेकिन BJP को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो BJP को 245 सीटें मिल सकती हैं, जो पिछली बार की 282 से 37 कम है. बात अगर कांग्रेस की करें तो 83 सीटें मिल सकती हैं जो 2014 के मुकाबले करीब दोगुनी हैं। 2014 में कांग्रेस को महज 44 सीटों से संतोष करना पड़ा था.
इस आंकडे के अनुसार वोट शेयर के आधार पर NDA के खाते में 36 प्रतिशत और UPA के खाते में 31 प्रतिशत वोट आने की संभावना बताई जा रही है. हालांकि इस बार इसमें 4 फीसदी वोटों की गिरावट दिख रही है जो कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है।यह सर्वेक्षण वर्तमान राजनीतिक हालात पर आधारित बताए जा रहे हैं.
एनडीए के आंकडों को बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) को अपने साथ बनाए रखना जरूरी होगा. इस सर्वे में सबसे बडी बात निकलकर आ रही है कि BJP लोकसभा में अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए है.