ABP न्यूज- सी वोटर सर्वे: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बन सकती है कांग्रेस की बहुमत की सरकार
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: साल 2018 के आखिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन तीनों राज्यों और केंद्र में सत्ता के शिखर पर बीजेपी बैठी है. दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. इस बीच ABP न्यूज-सी वोटर ने तीनों राज्यों के चुनाव के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसके मुताबिक तीनों राज्यों में BJP को झटका लग सकता है और कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है.

बता दें कि फिलहाल तीनों राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज है. इस ओपिनियन पोल के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 27 हजार 968 लोगों से बात की गई है. तीनों राज्यों की सभी 65 लोकसभा सीटों पर एक जून से 10 अगस्त के बीच सर्वे हुआ है. इसी कड़ी में तीनों राज्यों का हाल जानिए? आखिर किसे कितनी सीटें मिलेगी और कौन है सीएम के लिए पहली पसंद?

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल.

मध्य प्रदेश के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 40 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यहां कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल सकता है और बीजेपी की शिवराज सरकार जा सकती है. लेकिन पीएम पद के लिए राज्य में 54 प्रतिशत लोगों को मोदी पसंद हैं वहीं राहुल गांधी को 25 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.

मध्य प्रदेश में CM की पसंद कौन ?

शिवराज सिंह चौहान- 42 %

ज्योतिरादित्य सिंधिया- 30%

कमलनाथ -7%

राजस्थान का ओपिनियन पोल.

बता दें कि राजस्थान के ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत पहली पसंद हैं. उन्हें 41 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है वहीं सचिन पायलट 18 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. वहीं राजस्थान में पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को 55 प्रतिशत जनता ने पसंद किया और राहुल गांधी 22 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 प्रतिशत, कांग्रेस को 51 प्रतिशत और अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

राजस्थान में CM की पसंद कौन ?

वसुंधरा- 24 %

अशोक गहलोत- 41 %

सचिन पायलट-18 %

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल.

छत्तीसगढ़ के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए रमन सिंह 34 प्रतिशत, अजीत जोगी 17 प्रतिशत और भूपेश बघेल 9 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. यहां भी प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जनता की पहली पसंद हैं.

छत्तीसगढ़ में CM की पसंद कौन ?

रमन सिंह- 34 %

अजीत जोगी- 17%

भूपेश बघेल 9%