Video: एनसीपी नेता अजित पवार की सम्मान यात्रा में लोगों को शामिल होने के लिए बांटे गए पैसे, विधायक जितेंद्र आव्हाड ने वीडियो शेयर करते हुए किया दावा
Credit -(FB)

Video: अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से भंडारा जिले के तुमसर में जन सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया था. इस सभा में लोगों को पैसे बांटने का वीडियो वायरल हुआ है. शरद पवार की एनसीपी पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स लोगों को 500-500 रूपए बांट रहा है.

जानकारी के मुताबिक़ महिलाओं को 1500 रूपए और स्टील के डिब्बे का वादा करके सभा में लाया गया था, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष जमकर सत्तापक्ष पर निशाना साध रहा है. ये भी पढ़े:Maharashtra Assembly Elections 2024: डिप्टी सीएम अजित पवार ने नहीं मांगा मुख्यमंत्री पद, महायुति में कोई अलगाव नहीं, सीटों पर जल्द होगा फैसला

अजित पवार की सभा में लोगों को पैसे बांटे 

सभा का आयोजन तुमसर के नेहरु स्टेडियम में किया गया था. जिसमें अजित पवार पहुंचे थे. इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए आव्हाड ने लिखा ,' पैसे देकर वोट लेना, पैसे देकर लोगों को जमा करना, ये सत्तापक्ष की अब आदत बन गई है. इसके कारण अब लोग परेशान हो चुके है, लोग इतने परेशान हो चुके है की वे अब किसी का भी साथ नहीं देते.

अब देखियें ना, सफ़ेद कपड़े छोड़कर गुलाबी बने अजितदादा की सभा में भी भीड़ नहीं आती है.फिर लोगों को लाने के लिए भ्रष्टाचार का पैसा इस्तेमाल किया ही जाना चाहिए. इसलिए सभा में खुलेआम लोग पैसे बांट रहे है. अब भी पहचानो, लोगों को गद्दारी से चिढ़ हो गई है और इसलिए पैसे देकर भी नहीं हो रहा है.