जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को मोदी सरकार की सौगात, 8 लाख परिवारों के बैंक अकाउंट्स में पहुंचे 4-4 हजार रुपये
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

धारा 370 (Article 370) हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर मेहरबान हुए हैं. मोदी सरकार ने करीब आठ लाख लोगों के अकाउंट में चार-चार हजार रूपये भेजे हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार ये पैसे अनुच्छेद 370 हटाने से पूर्व ही भेज दिए गए थे. यह रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत भेजी गई है. यह पैसा सरकार ने इसलिए भेजा है जिससे वहां के किसान बिना कर्ज लिए खेती-किसानी कर सकें. जल्द ही दो-दो हजार रुपये और भेजे जाएंगे.

जानकारों का कहना है कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र द्वारा पैसा भेजने के काम में तेजी आएगी, क्योंकि वहां का शासन सीधे केंद्र से चल रहा है. केंद्र द्वारा मिली इस मदद से बारामूला, कुपवाड़ा, बड़गाम, पुंछ और पुलवामा में जिले को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. अब राज्य के अन्य हिस्सों में भी किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त का पैसा भेजने की तैयारी हो रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में जल्द ही केंद्रीय तथा राज्य के रिक्त पद भरे जाएंगे: पीएम मोदी

कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक 8 अगस्त तक केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा 77038 लोगों को कुपवाड़ा में लाभ पहुंचा है. बारामुला 75391 लाभार्थी किसानों के साथ दूसरे स्थान पर है. बड़गांव में 63392, जम्मू में 57095 और पुलवामा में 38592 लोगों के बैंक अकाउंट में चार-चार हजार रुपये भेजे गए हैं. वहीं लेह-लद्दाख में सिर्फ 4878 और कागरिल में 7782 लोगों को ही अब तक पैसा मिल सका है. श्रीनगर में सबसे कम केवल 3935 किसानों को ही यह लाभ मिला है.

जम्मू-कश्मीर की करीब 80 फीसदी जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. घाटी के सेब और केसर सभी जगह मशहूर हैं. इसके अलावा धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, दलहन, कपास, तंबाकू, गेहूं व जौ भी पैदा किया जाता है जिसे देश भर में पसंद किया जाता है. गुरुवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम दिए अपने संदेश में जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा था कि अब केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ घाटी के लोगों को मिल पाएगा.