National Recruitment Agency to Conduct Common Entrance Test: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी अब कराएगी CET, प्रकाश जावड़ेकर बोले-करोड़ों युवाओं को होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 19 अगस्त. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की आज बैठक हुई है. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. बताना चाहते हैं कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई है. इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) को सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) आयोजित करने का अधिकार दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत से टेस्ट देने होते हैं. इसे समाप्त करने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. राष्ट्रीय भर्ती संस्था कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा. यह भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया विस्तार, 81 करोड़ लोगों को मिलेगा नवंबर तक मुफ्त राशन

ANI का ट्वीट-

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इसे लेकर कई वर्षों से युवा मांग कर रहे थे. लेकिन अबतक इसपर निर्णय नहीं लिया गया था. ऐसे में अब इस फैसले से युवाओं की समस्याओं का समाधान होगा. इसके साथ ही युवाओं को एक ही परीक्षा से अब आगे जाने का अवसर प्राप्त होगा.

वहीं इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि CET की मेरिट लिस्ट 3 साल तक मान्य रहेगी जिसके दौरान उम्मीदवार अपनी योग्यता और पसंद के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं .