PoK से कश्‍मीर आए 5300 परिवारों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, मिलेंगे 5.5 लाख रुपये 

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के केंद्र सरकार के फैसले के बाद वहां के हालात सहित तमाम मुद्दों को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इसी बीच दिवाली से पहले मोदी सरकार कैबिनेट ने एक बैठक कर कई अहम फैसले लिए है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से विस्थापित होकर भारत आए 5300 कश्मीरी परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है.

पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली.  जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के केंद्र सरकार (Central Government) के फैसले के बाद वहां के हालात सहित तमाम मुद्दों को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इसी बीच दिवाली से पहले मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने एक बैठक कर कई अहम फैसले लिए है. बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से विस्थापित होकर भारत आए 5300 कश्मीरी परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है.

केंद्र सरकार (Central Government) के इस फैसले के अनुसार इन परिवारों को 5.5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. सरकार द्वारा ये रुपये देनें का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि इससे इन परिवारों को कश्मीर (Kashmir) में बसने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़े-Jammu-Kashmir BDC Elections 2019: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले बीडीसी चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया

प्रकाश जावड़ेकर बोले-PoK से आए 5300 कश्मीरी परिवारों को मिलेंगे 5.5 लाख-

बताना चाहते है कि पहले इन 5300 परिवारों का नाम विस्थापितों की लिस्ट में नहीं था. जिसके चलते इन्हे इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब मोदी सरकार (Modi Govt) ने फैसला लिया है कि इनका नाम इस लिस्ट में शामिल हो. ऐसे में उन्हें अब आर्थिक मदद मिलेगी.

गौर हो कि 5300 इन परिवारों में तीन तरह के परिवार का समावेश है. जिसमे कुछ बंटवारे के वक्त 1947 में आए थे, कुछ परिवार कश्मीर के विलय के बाद आए थे. साथ ही कुछ परिवार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारत में आए थे. इसके साथ ही ये परिवार कश्मीर सहित देश के अलग राज्यों में भी बसे हुए थे.

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्ष 2016 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आए इन परिवारों को लेकर 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. लेकिन उस दौरान इन 5300 परिवारों को इसका फायदा नहीं मिल सका था.

Share Now

\