Modi Cabinet 2019: उत्तर प्रदेश से इन 3 नए चेहरों को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बावजूद 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. बीजेपी ने प्रदेश की 80 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन के बावजूद 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. बीजेपी ने प्रदेश की 80 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने देशभर में अपने दम 333 संसदीय सीटों पर कमल खिलाया.
लोकसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी को केन्द्र में नई सरकार गठित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति ने संविधान के तहत मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और उनसे केन्द्रीय मंत्री-परिषद में नियुक्त किये जाने वाले मंत्रियों के नाम मांगे हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति ने मोदी से शपथग्रहण समारोह से जुड़ी पूरी जानकारी भी मांगी है. दरअसल पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से केन्द्र में नई सरकार के गठन का दावा किया था. कहते है दिल्ली का दरवाजा उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरता है. इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि इस बार के मोदी कैबिनेट में भी उत्तर प्रदेश से कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.
वरुण गांधी (Varun Gandhi)-
बीजेपी के फायरब्रांड नेता के तौर पर वरुण गांधी (Varun Gandhi) पहचाने जाते हैं. उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से बीजेपी की ओर से चुनावी रण में उतरे वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी समाजवादी के हेमराज वर्मा को दो लाख 55 हजार 627 वोट से हराया है. गौरतलब हो कि वरुण को इस बार बीजेपी ने पीलीभीत से लोकसभा से टिकट दिया था, यहां से अभी तक उनकी मां और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सांसद रही हैं. मेनका को बीजेपी ने सुल्तानपुर से चुनाव लड़वाया.
रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi)-
लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की दिग्गज नेता रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस बार उन्हें बीजेपी ने इलाहाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 4 लाख 93 हजार 204 वोट जीतकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल (समजवादी पार्टी) को धुल चटाई.
सुब्रत पाठक (Subrata Pathak)-
बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश के कन्नौज संसदीय क्षेत्र से चुनावी रण में उतरे सुब्रत पाठक ने समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज की मौजूदा सांसद डिम्पल यादव को परास्त किया. बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के हाथों डिम्पल को 12353 मतों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज कर हर किसी को चकित कर दिया है. जबकि एसपी-बीएसपी गठबंधन को मात्र 15 सीटें मिलीं. जबकि कांग्रेस एक सीट पर सिमट गई. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी हार गए.