राज ठाकरे ने कहा-सड़क पर नहीं घर पर नमाज अदा करें मुस्लिम, अजान के लिए लाउडस्पीकर की क्या जरूरत

गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि 'सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा.

राज ठाकरे ने कहा-सड़क पर नहीं घर पर नमाज अदा करें मुस्लिम, अजान के लिए लाउडस्पीकर की क्या जरूरत
राज ठाकरे (Photo Credit-ANI Twitter)

मुंबई: एमएनएस प्रमुख (MNS) राज ठाकरे ने मुस्लिमों द्वारा अजान के वक्त लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा मुस्लिमों से पूछता हूं कि आपको अजान के लिए लाउडस्पीकर्स की जरूरत क्यों पड़ती है. एमएनएस चीफ ने आगे कहा कि आपको दिखावे की क्या जरूरत है? यदि आप नमाज करना चाहते हैं तो इसे घर पर भी कर सकते हैं. आप क्यों सड़कों पर नमाज पढ़ने लगते हैं?'

बता दें कि गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि 'सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. अगर सभी यह समझने लगे तो देश और राज्यों में किसी तरह का विरोधाभास नहीं पैदा नहीं होगा.

ज्ञात हो कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग पर अड़े मराठा आंदोलन का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा राज्य सरकार की नाकामी का प्रतीक है. अगर बीजेपी सरकार राज्य की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उन्हें सत्ता संभालने का कोई हक नहीं.

गौरतलब है कि राज ठाकरे अपने बयानों और ऐक्शन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. पिछले वर्ष मुंबई के विक्रोली इलाके में मराठी साइनबोर्ड न लगाने के मुद्दे को लेकर दुकानदारों के साथ हुई झड़प में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस पुरे मामले पर राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि यदि कार्यकर्ता इसी तरह से मार खाते रहे तो उन्हें उनके पदों से हटा दिया जाएगा. राज ठाकरे ने कहा था, 'मुझे ऐसे कार्यकर्ता चाहिए जो दूसरों को पीटते हैं, खुद नहीं पिटते.'

Share Now

संबंधित खबरें

Purnia Shocker: डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 250 से ज्यादा लोगों ने दिया घटना को अंजाम, पूर्णिया जिले में दिल दहलानेवाली घटना आई सामने

Rajasthan Shocker: ऐसी लापरवाही! रील के लिए माता पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान, डैम के एंगल पर बिठाया, राजस्थान के भरतपुर जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

Mosquito Control Programme: AI की मदद से मच्छरों की संख्या, प्रजाति और फैलाव की रखी जाएगी निगरानी, ड्रोन से होगा छिड़काव, आंध्र प्रदेश सरकार SMoSS प्रोजेक्ट करेगी शुरू

VIDEO: सांपों को पकड़कर लोगों की जान बचानेवाले वैशाली के सर्पमित्र जेपी यादव की मौत, रेस्क्यू करने के दौरान सांप ने डंसा, घटना का वीडियो आया सामने

\