नवी मुंबई: मायानगरी मुंबई से सटे नवी मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के ऑफिस में जमकर हंगामा किया. शहर में गड्ढों की वजह से हुई मौत को लेकर एमएनएस कार्यकर्ता आक्रामक हुए और उन्होंने पीडब्ल्यूडी ऑफिस में तोड़-फोड़ की. बता दें कि कुछ दिनों पहले नवी मुंबई में गड्ढे की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी. नवी मुंबई के आलावा कल्याण में भी गड्ढों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी हैं.
इस बीच सोमवार को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने बारिश के मौसम में बदहाल सड़कों के लिए पीडब्ल्यूडी पर धावा बोला और तोड़फोड़ की.
#WATCH: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) workers vandalise the office of Public Works Department in Navi Mumbai over incidents of pothole deaths in the state. #Maharashtra pic.twitter.com/IT4qQpfMAW
— ANI (@ANI) July 16, 2018
बता दें कि कुछ दिनों पहले एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पुणे के एक सिनेमाघर के अधिकारी के साथ मारपीट की. पूरा मामला सिनेमाघर में खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमतों को लेकर शुरू हुआ था. आरोप है कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के सहायक प्रबंधक के साथ बदसलूकी की.