मिजोरमः राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन के गणतंत्र दिवस भाषण का लोगों ने किया बहिष्कार, कुछ मंत्री, विधायक और उच्च अधिकारियों ने की शिरकत
मिजोरम के राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन ने 70वें गणतंत्र दिवस के दिन यहां लगभग खाली पड़े मैदान में अपना संबोधन दिया....
मिजोरम के राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन (Kummanam Rajasekharan) ने 70वें गणतंत्र दिवस के दिन यहां लगभग खाली पड़े मैदान में अपना संबोधन दिया. दरअसल नागरिक (संशोधन) विधेयक के विरोध में कई संगठनों ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के राज्यव्यापी बहिष्कार की घोषणा की थी जिसके बाद शनिवार को गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व में लोग शामिल नहीं हुए.
पुलिस ने बताया कि इस कार्यक्रम में आम लोग शामिल नहीं हुए. केवल मंत्री, विधायक और उच्च अधिकारियों ने ही इसमें शिरकत की. कार्यकम के बहिष्कार का आह्वान स्वयं सेवी संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी ने किया था. यह सिविल सोसायटी और छात्र इकाइयों का संगठन है.
यह भी पढ़ें: मिजोरम: मिजो नेशनल फ्रंट के नेता जोरमथांगा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे. साथ ही सीमाई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं को अहमियत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य को भारत का सर्वाधिक स्वच्छ राज्य बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेगी.