मिर्जापुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) से सटे हुए मिर्जापुर (Mirzapur) लोकसभा सीट पर फिलहाल अपना दल (Apna Dal) (सोनेलाल) की दिग्गज नेता अनुप्रिया सिंह पटेल (Anupriya Patel) का कब्जा हैं.

मिर्जापुर लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Mirzapur Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) लोकसभा सीट की तो यहां पर अपना दल (Apna Dal) (सोनेलाल) की अनुप्रिया सिंह पटेल (Anupriya Patel) और महागठबंधन के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी राम चरित्र निषाद (Ram Charitra Nishad) के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.

2014 लोकसभा चुनाव में अपना दल (Apna Dal) की अनुप्रिया सिंह पटेल (Anupriya Patel) ने 4,36,536 (43.32%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा नेता समुद्र बिंद (Samudra Bind) ने 2,17,457 (21.58%), कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी (Lalitesh Pati Tripathi) ने 1,52,666 (15.15%) और सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल (Surendra Singh Patel) ने 1,08,859 (10.80%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के बाद हुई गुंडागर्दी को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस तृणमूल

2001 की जनगणना के अनुसार मिर्जापुर की आबादी 24,96,970 लाख है, जिसमें पुरुषों की संख्या करीब 13.1 लाख (53%) और महिलाओं की संख्या 11.8 लाख (47%) है. करीब 25 लाख की आबादी वाले इस लोकसभा क्षेत्र में सामान्य वर्ग की आबादी 18,15,709 लाख है, वहीं अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 6,61,129 और अनुसूचित जनजाति की आबादी 20,132 है. धर्म आधारित आबादी के आधार पर देखा जाए तो यहां पर हिंदूओं की आबादी सबसे ज्यादा है. उनकी संख्या 22 लाख से अधिक है, जबकि मुस्लिमों की संख्या 1 लाख 95 हजार है तो ईसाइयों की आबादी लगभग 2300 से है.

Share Now

\