कांग्रेस नेता शशि थरूर से मिलने अस्पताल पहुंची रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, मंदिर में पूजा के दौरान हो गए थे जख्मी

शशि थरूर के साथ हुए इस हादसे की खबर मिलते ही भारत की रक्षामंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता निर्मला सीतारमण उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंची. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने शशि थरूर का हाल जाना.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kelara) के एक मंदिर (Temple) में पूजा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Congress Senior Leader)  और तिरुवनंतपुरम से सासंद शशि थरूर (Shashi Tharoor) 15 अप्रैल (सोमवार) को घायल हो गए. बता दें कि यह हादसा शशि थरूर के साथ उस वक्त हुआ जब वे मंदिर में थुलाभरम भेंट कर रहे थे. हालांकि इस हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया. शशि थरूर के साथ हुए इस हादसे की खबर मिलते ही भारत की रक्षामंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता निर्मला सीतारमण (Minister Of Defense Nirmala Sitharaman) उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंची. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने शशि थरूर का हाल जाना.

इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा कि केरल में व्यस्त चुनावी माहौल के बावजूद निर्मला सीतारमण मेरा हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं. भारत की राजनीति में इस तरह की शिष्टता एक बहुत ही दुर्लभ गुण है और सीतारमण ने इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.

दरअसल, सोमवार को अपने चुनावी प्रचार अभियान शुरुआत करने से पहले शशि थरूर केरल के थमपनूर स्थित गांधारी अम्मन कोविल मंदिर में पूजा करने पहुंचे. पूजा के दौरान थुलाभरम भेंट करते समय वे तराजू पर बैठे थे, लेकिन तराजू अचानक टूट गया और वे नीचे गिर गए. इस हादसे के कारण उनके सिर और पैर में चोट लग गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर पर कई टांके लगाए. यह भी पढ़ें: केरल के मंदिर में गिरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, सिर पर लगे कई टांके

गौरतलब है कि साल 2009 में शशि थरूर इस सीट से पहली बार चुनाव लड़े थे. उस बार उन्हें एक लाख से तीन मत कम मिले थे, लेकिन साल 2014 में  15,000 मतों के अंतर से उन्होंने जीत हासिल की थी. बताया जा रहा है कि इस बार सबरीमला मंदिर विवाद में कूदने के कारण नायर समुदाय का उनका परंपरागत वोट बैंक भी घटा है.

Share Now

\