केरल के मंदिर में गिरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, सिर पर लगे कई टांके
शशि थरूर (Photo Credits: Twitter)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम सीट से फिर लोकसभा चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) सोमवार को एक मंदिर में पूजा करने के दौरान गिर पड़े. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. खबरों के मुताबिक घटना के बाद शशि थरूर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें सिर पर छह टांके लगाए गए.

जानकारी के मुताबिक शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम में मौजूद तुलाभरम मंदिर पूजा करने गए थे. इस दौरान वह अचानक से गिर पड़े. जिसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आ गई. डोक्टरों के अनुसार शशि थरूर अब खतरे से बाहर है.

गौरतलब हो कि केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से फिर लोकसभा चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने हाल ही में पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर शिकायत की है कि स्थानीय पार्टी नेता उनके प्रचार अभियान में रुचि नहीं ले रहे हैं. इस सीट से दो बार कांग्रेस के सांसद चुने गए थरूर का मुकाबला बीजेपी नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मानेम राजशेखरन और भाकपा विधायक व राज्य के पूर्व मंत्री सी. दिवाकरन से है.

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: मिशन यूपी के लिए कांग्रेस की न्याय रथ यात्रा

थरूर इस सीट से पहली बार 2009 में चुनाव लड़े थे. उस बार उन्हें एक लाख से तीन मत कम मिले थे, लेकिन 2014 में वह लगभग 15,000 मतों के अंतर से जीते. बाद में उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बार सबरीमला मंदिर विवाद में कूदने के कारण नायर समुदाय का उनका परंपरागत वोट बैंक भी घटा है.