लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के वाराणसी (Varanasi) स्थित संसदीय कार्यालय को ओएलएक्स (OLX) पर बेचने के लिए विज्ञापन (Advertisement) डालने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय की फोटो को ऑनलाइन सामान खरीद-बिक्री वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर पोस्ट कर उसकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये लगाई थी. शरारती तत्वों की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने ऐड को ऑनलाइन मार्केटप्लेस से हटवाकर केस दर्ज किया.
ओएलएक्स पर पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने हेतु दिये गये विज्ञापन के संबंध में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टी वाराणसी के एसएसपी अमित कुमार पाठक ने की है. उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर दिए गए विज्ञापन को तत्काल हटा दिया गया. कार्यालय का फोटो खींचने वाले को भी पकड़ लिया गया है. सभी से पूछताछ चल रही है. खुद को फौजी बताकर ‘ओएलएक्स’ पर ठगी, 127 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
OLX पर शरारती तत्वों द्वारा पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने हेतु दिये गये विज्ञापन के सम्बन्ध में #SSP_VNS @amitpathak09 की बाईट @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @AmarUjalaNews @Live_Hindustan @TOIIndiaNews @htTweets pic.twitter.com/oXLwh34oyM
— Varanasi Police (@varanasipolice) December 18, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक ओएलएक्स पर लक्ष्मीकांत ओझा नाम के विक्रेता द्वारा प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ बिक्री का विज्ञापन डाला गया था. विज्ञापन में विशेषताओं में लिखा गया कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है. ओएलएक्स पर बेचे जा रहे जवाहरनगर एक्सटेंशन में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ लगाई गई है. इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया था.
अगस्त महीने में ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में प्रतीक के तौर पर खड़े भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमान को भी किसी ने ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाल दिया था. इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर साल 2009 से खड़े इस फाइटर प्लेन की कीमत 9 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये तय की गई थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)