नई दिल्ली. देशभर आज ईद के चांद का दीदार हो गया. ऐसे में 5 जून यानी बुधवार को ईद मनाई जाएगी. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि ईद बुधवार को मनाई जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने देशवासियों को ईद की बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है. इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं.'
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए ट्वीट किया-
Best wishes for a blessed and joyous #EidAlFitr. Eid Mubarak!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 4, 2019
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि-
Chand Mubarak. As we mark an end to the blissful month of Ramzan, here’s wishing everyone a joyous Eid. Photo Credits - @basiitzargar pic.twitter.com/9W0YFZ4KIX
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 4, 2019
नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ईद की बधाई दी है. उमर में ट्वीट करके कहा, 'ईद का चांद देखा. कल ईद है...मुबारक हो आप सभी को.'
Shawwal moon sighted. Eid tomorrow. #Eid mubarak to all of you. Have a blessed Eid.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 4, 2019
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईद पर नागरिकों, विशेषकर मुस्लिम धर्मावलम्बियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'इबादत के पवित्र माह के बाद सब मिलकर खुदा से मानवता के लिए सुख-शांति, समृद्धि और इबादत करने वालों को बरक्कत देने की दुआ मांगे.'