Meghalaya Bypoll Result: मेघालय की सभी 3 सीटों पर सत्तारूढ़ एनपीपी, सहयोगी यूडीपी आगे
Vote Counting (Photo: PTI)

शिलांग, 2 नवंबर: सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार मेघालय की मावरिंगकेंग, राजाबाला और मावफलांग विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं. 30 अक्टूबर को हुए उपचुनावों की मतगणना मंगलवार को जारी है. यह भी पढ़े: Bypoll Results 2021: विधानसभा उपचुनाव के ताजा रुझान आये सामने, जानें कौन कहां से चल रहा आगे

मावरिंगनेंग और राजाबाला सीटों पर एनपीपी के उम्मीदवार पिनीएड सिंग सिएम और मोहम्मद अब्दुस सालेह आगे चल रहे हैं, जबकि यूडीपी के यूजीनसन लिंगदोह मावफलांग सीट पर कांग्रेस के प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं. 1,02,695 पात्र मतदाताओं में से 80.86 प्रतिशत से अधिक ने तीन सीटों पर 13 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले थे.

मौजूदा विधायकों, डेविड ए. नोंगरम (कांग्रेस, मावरिंगकेंग), आजाद जमान (यूडीपी, राजाबाला) और सिंटार क्लास सुन्न (निर्दलीय, मावफलांग) के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.