Women Ministers In Modi Cabinet: मोदी 3.0 कैबिनेट की सात नई महिला मंत्रियों से मिलिए, जिन्हें नए मंत्रिमंडल में मिली जगह

मोदी सरकार की 72 सदस्यीय नई मंत्रिपरिषद में सात महिलाओं को भी शामिल किया गया है. इनमें से दो कैबिनेट मंत्री बनाई गई हैं. हालांकि, यह संख्या पिछले मंत्रिपरिषद से चार कम है.

Photo Credit- FB

Women Ministers In Modi Cabinet: मोदी सरकार की 72 सदस्यीय नई मंत्रिपरिषद में सात महिलाओं को भी शामिल किया गया है. इनमें से दो कैबिनेट मंत्री बनाई गई हैं. हालांकि, यह संख्या पिछले मंत्रिपरिषद से चार कम है, क्योंकि 5 जून को भंग की जा चुकी पिछली मंत्रिपरिषद में कुल 10 महिला मंत्री थीं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​राज्य मंत्री डा. भारती पवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दर्शना जरदोश, मीनाक्षी लेखी और प्रतिमा भौमिक को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. आम चुनाव में 74 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की और यह संख्या 2019 में निर्वाचित 78 महिला प्रत्याशियों की तुलना में कुछ कम है.

नई मंत्रिपरिषद में पूर्व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर और निमुबेन बांभनिया और अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को शामिल किया गया है. इनमें सीतारमण और अन्नपूर्णा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि अन्य ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है.

ये भी पढें: Modi Cabinet 3.0: मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में यूपी-बिहार का दबदबा, जानें किस राज्य और वर्ग को कितना मिला प्रतिनिधित्व?

कौन हैं वो 7 महिला मंत्री, जिन्हें मोदी कैबिनेट में मिली जगह

बता दें, राज्यसभा सांसद निर्मला सीतारमण पहले भी वित्त और रक्षा जैसे बड़े मंत्रालय संभाल चुकी हैं. झारखंड के कोडरमा से 2 बार की सांसद रहीं अन्नपूर्णा देवी को राज्य मंत्री के पद से कैबिनेट मंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया है. वे पिछली सरकार में शिक्षा के लिए जूनियर मंत्री थीं. अनुप्रिया पटेल बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख हैं. वे पहले मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रह चुकी हैं. 37 वर्षीय रक्षा खडसे महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. वे रावेर से तीन बार सांसद रह चुकीं हैं. सावित्री ठाकुर मोदी कैबिनेट 3.0 में पहली बार केंद्रीय मंत्री बनीं हैं, वे एमपी के धार से 2 बार की सांसद रह चुकी हैं. शोभा करंदलाजे कर्नाटक से 2 बार भाजपा सांसद रहीं हैं. वे पहले राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं. 57 वर्षीय निमुबेन भंबानिया भावनगर से सांसद हैं. वे भावनगर की मेयर रह चुकी हैं.

Share Now

\