उत्तर प्रदेश: मायावती ने BSP पदाधिकारियों की बुलाई बैठक, चुनावी रणनीति पर करेंगी चर्चा
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बसपा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बसपा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की संभावना है. मायावती ने संगठन को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और मायवती के भतीजे अकाश भी हिस्सा ले रहे हैं.
इस बैठक में सपा (SP) और बसपा (BSP) की चुनावी रणनीति के साथ ही प्रत्याशियों के चयन के तरीके को लेकर भी फैसला किया जाना है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है.
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने SP और BSP पर किया हमला, कहा- इस पार्टी की मानसिकता सहकारी समितियों पर कर रही है कब्जा
मायावती ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर व भारत-पाक सीमा (Indo Pak Border) पर तनाव चल रहा है, जिसे लेकर देश की जनता चितित है. केंद्र की मोदी सरकार इस तनाव का फायदा उठाते हुए अपने पिछले पांच सालों की नाकामियों पर पर्दा डालने में जुटी हुई है. इससे बसपा व गठबंधन के नेताओं को सावधान रहने की जरूरत है."
गौरतलब है कि उप्र में सपा-बसपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. 38 सीटों पर बसपा तो 37 सीटों पर सपा अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी. लेकिन अभी प्रत्याशियों के नाम तय होने बाकी हैं.