दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के लिए मनोज तिवारी ने हेट स्‍पीच को ठहराया जिम्मेदार, कहा- ऐसे लोगों को पार्टी से निकाला जाए

मनोज तिवारी ने कहा कि नफरत भरे बयानों और भाषणों से बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं, उन्हें पार्टी से उसी समय निकाल देना चाहिए. साथ ही उनसे चुनाव लड़ने का अधिकार भी स्‍थाई तौर पर छीन लेना चाहिए.

मनोज तिवारी (Photo Credits: ANI)

हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने बड़ा बयान दिया है. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने रविवार को वे कारण भी बताए जिनके कारण बीजेपी को अपेक्षा के अनुसार सीटें नहीं मिलीं और पार्टी को करारी हार मिली. मनोज तिवारी ने कहा कि नफरत भरे बयानों और भाषणों (Hate Speech) से बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं, उन्हें पार्टी से उसी समय निकाल देना चाहिए. साथ ही उनसे चुनाव लड़ने का अधिकार भी स्‍थाई तौर पर छीन लेना चाहिए. मनोज तिवारी ने कहा कि साल 2013 में हुए चुनाव में हमने 33 फीसदी वोट शेयर के साथ 32 सीटें जीती थीं. इस बार हमारा अनुमान था कि अगर 38 फीसदी वोट शेयर मिला तो हमारी सीटें 36 के ऊपर जा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

मनोज तिवारी ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के उस बयान पर टिपण्णी की जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रवेश वर्मा के भाषण की निंदा तब भी की थी और अब भी कर रहा हूं. पीएम मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसकी पूरी निंदा की है. हमारे संविधान में राष्ट्रविरोधियों को दंडित करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा, वह एक घृणास्पद भाषण था और हमारी पार्टी को उसके कारण बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मिली करारी हार के बाद हाईकमान के आगे मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश, मिला ये जवाब. 

कपिल मिश्रा ने सीएए के समर्थन में कनॉट प्लेस लगातार 'गोली मारो' वाले नारों पर मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि जो भी नफरत भरे बयान देते हैं, उन्हें स्थायी तौर पर हटाया जाना चाहिए. हम एक सिस्टम की शुरुआत करें, जिसमें नफरत भरे बयान देने वालों के कानूनी अधिकार (चुनाव लड़ने के) छीन लिए जाएं. अगर ऐसा सिस्टम बनाया जाता है तो मैं निजी तौर पर, पार्टी अध्यक्ष होने के नाते नहीं, इसका समर्थन करूंगा."

मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली में मुफ्त को लेकर खूब हल्ला है. बीजेपी ने भी बहुत चीजें मुफ्त में दिए हैं. उज्ज्वला, शौचालय, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं. लेकिन, पिछले तीन महीनों में जिस तरह से 'AAP' ने महिलाओं के लिए बस की यात्रा मुफ्त की उसका जमीन पर बहुत अच्छा असर पड़ा, इसने आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई. मनोज तिवारी ने कहा 'आप' की मुफ्त योजनाओं का उन्हें फायदा हुआ.

Share Now

\