मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री, दुष्यंत चौटाला ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
मनोहर लाल खट्टर दिवाली के अवसर पर यानी रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित राजभवन में हुआ.
मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दिवाली (Diwali) के अवसर पर यानी रविवार को हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित राजभवन में हुआ. इस दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कई नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला भी मौजूद रहे जो आज सुबह ही तिहाड़ जेल से फरलो (छुट्टी) पर बाहर आए हैं.
मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने जेजेपी और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ हरियाणा में सरकार गठन का दावा पेश किया था. यह भी पढ़ें- हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की उम्मीद.
मनोहर लाल खट्टर ने बताया था कि 57 विधायकों जिनमें बीजेपी के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया गया. बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें होना जरूरी है.
इससे पहले खबरें आई थीं कि बीजेपी के छह बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय में से कुछ विधायक और दिवंगत देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं