मनोहर लाल खट्टर दिवाली के दिन लेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए

मनोहर लाल खट्टर दिवाली के दिन यानी रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर रविवार को दोपहर दो बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बहरहाल,चंडीगढ़ में शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर को आम सहमति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits: Facebook)

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) दिवाली (Diwali) के दिन यानी रविवार को हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर रविवार को दोपहर दो बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बहरहाल, चंडीगढ़ (Chandigarh) में शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर को आम सहमति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा हम राज्यपाल से मिलने जाएंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें.

हालांकि यह बैठक महज एक औपचारिकता थी क्योंकि बीजेपी पहले से ही तय कर चुकी थी कि मनोहर लाल खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला के भी दोपहर में चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है और वह अपनी पार्टी का समर्थन बीजेपी को देने संबंधी पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को दिया समर्थन, अमित शाह बोले-जेजेपी का होगा डिप्टी सीएम तो भाजपा का सीएम.

जेजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद बीजेपी हरियाणा में नई सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जेजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री का पद जेजेपी को देने की पेशकश की है.

Share Now

\