Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त यानि आगामी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश वासियों को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान जनता के बीच अपने विचार साझा करेंगे. बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 68वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
नई दिल्ली: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 30 अगस्त यानि आगामी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश वासियों को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान जनता के बीच अपने विचार साझा करेंगे. बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 68वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम को आकाशवाणी (All India Radio) और दूरदर्शन (Doordarshan) के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
'मन की बात' कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर साल 2014 में किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी देश में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 'मन की बात' कार्यक्रम को 15वीं बार संबोधित करने जा रहे हैं. आगामी कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने बीते 26 जुलाई को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें- Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के 75वीं जयंती पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि पीएम मोदी ने बीते 11 जुलाई को अपने एक ट्वीट में कहा था कि जो भी 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं वो विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास से प्रेरणादायक बदलाव हुए और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे, जिन्होंने लोगों की जिंदगी में बदलाव किए हैं. कृपया आप उन्हें 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए साझा करें.