Manipur Elections Result 2022 Live Streaming: क्या मणिपुर में होगा उलटफेर, कांग्रेस की वापसी या BJP के पास रहेगी सत्ता, Aaj Tak पर देखें लाइव
सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट्स गिने जाएंगे. वोटों की गिनती की शुरुआत के साथ ही रूझान सामने आने लगेंगे. रूझानों के साथ-साथ नतीजे साफ होते जाएंगे.
Manipur Elections Result 2022 Live Streaming: मणिपुर में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ भाजपा और उसके दो सहयोगी दलों - नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और कांग्रेस ने यहां चुनाव लड़ा है. एग्जिट पोल 2022 के मुताबिक मणिपुर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है.
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान व्यक्त किए जाने के बाद पार्टी आज होने वाली मतगणना को लेकर जहां आश्वस्त दिख रही है वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस राज्य में अपनी विरोधी को सत्ता में वापसी करने से रोकेगी.
बात करें अगर मणिपुर में 2017 विधानसभा चुनाव की तो इसमें कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी के खाते में 21 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों के दम पर सरकार बना ली थी. 2017 विधानसभा चुनाव नगा पीपल्स फ्रंट ने 4, नेशनल पीपल्स पार्टी ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने एक सीट हासिल की थी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी एक भी सीट पर कब्जा नहीं कर पाई थी.