नई दिल्ली, 10 नवंबर. मणिपुर विधानसभा उपचुनाव (Manipur By-Election Results 2020) में बीजेपी का जादू दिखाई पड़ रहा है. बताना चाहते हैं कि सूबे की पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने दो सीटों पर कब्जा किया है. साथ ही दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हुई है. जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
चुनाव आयोग के अनुसार मणिपुर विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. सूबे में विधानसभा की कुल पांच सीटों पर उपचुनाव हुए थे. यह भी पढ़ें-Manipur Bypolls 2020: मणिपुर विधानसभा उपचुनाव के पहले 5 घंटों में 40 प्रतिशत मतदान हुए
ANI का ट्वीट-
#Manipur: BJP wins two of the five seats which went to by-polls in the state, as per Election Commission
The party is also leading on two seats, Independent leading on one seat
— ANI (@ANI) November 10, 2020
ज्ञात हो कि मणिपूर की वांगोई, सिंघट विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. वांगोई से ओइनम लुखोई सिंह चुनाव जीते हैं. साथ ही सिंघट से गिन्सुंहाऊ विजयी हुए हैं. जबकि लिलोंग सीट से निर्दलीय वाय.अंतस खान ने चुनाव जीता हुआ है. भारतीय जनता पार्टी बाकी दोनों सीटों पर आगे चल रही है.