Lok Sabha Election 2024: 'सीएए पर लोगों को गुमराह कर रहीं ममता दीदी', पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली में बोले गृह मंत्री शाह (Watch Video)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली के मुद्दे पर राज्य की ममता सरकार पर जमकर प्रहार किया. शाह ने कहा कि ममता दीदी, आप एक महिला मुख्यमंत्री हैं. आप संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर भी राजनीति क्यों कर रही हैं?

Credit-IANS

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली के मुद्दे पर राज्य की ममता सरकार पर जमकर प्रहार किया. शाह ने कहा कि ममता दीदी, आप एक महिला मुख्यमंत्री हैं. आप संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर भी राजनीति क्यों कर रही हैं? सालों तक आपकी नाक के नीचे महिलाओं पर अत्याचार होता रहा. तृणमूल कांग्रेस के गुंडे अत्याचार करते रहे. जब ED आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो जांच एजेंसी पर पथराव हुआ.

बंगाल की महिलाएं देख रही हैं कि आप संदेशखाली घटना के आरोपियों को कैसे बचा रही थीं. पूरा देश विकास की राह पर आगे बढ़ गया है. लेकिन हमारा बंगाल पिछड़ गया है.

ये भी पढ़ें: Sandeshkhali Row: संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश

CAA पर लोगों को गुमराह कर रहीं ममता दीदी: शाह

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बोलते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि मैं शरणार्थियों से सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने का अनुरोध करता हूं. मैं आश्वासन देता हूं कि कोई समस्या नहीं होगी. ममता दीदी, आप सीएए का कितना भी विरोध करें, हम सभी शरणार्थियों को नागरिकता देंगे. सशक्त भारत' बनाने के लिए, हमें 'सशक्त बंगाल' बनाना होगा.

Share Now

\