पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर फिल्म ‘‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ की रिलीज के समय पर शुक्रवार को सवाल उठाया और व्यंग्य करते हुए कहा कि सभी प्रधानमंत्री संयोगवश बने. उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसी फिल्में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर बनाई जाती हैं. बनर्जी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘सभी संयोगवश प्रधानमंत्री बने.’' ‘‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ फिल्म मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के प्रधानमंत्री के तौर पर 2004 से 2014 तक के कार्यकाल पर आधारित संजय बारु (Sanjaya Baru) की इसी नाम की किताब पर आधारित है. बारु मनमोहन के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं तो ‘‘द डिजास्ट्रस प्राइम मिनिस्टर’’ जैसी फिल्में भी बननी चाहिए. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बारासात में 23वें जात्रा उत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘मुझे पता चला कि कुछ लोग राजनीतिक फिल्में बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले उन्होंने ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की फिल्म रिलीज की है. वैसे सभी प्रधानमंत्री संयोगवश बने थे. मुझे इस ऐक्सीडेंटल पीएम का मतलब समझ नहीं आया.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनके वैचारिक मतभेद हैं लेकिन उनका मानना है कि ऐसी फिल्में ‘‘अनैतिक’’ हैं.
West Bengal CM Mamata Banerjee in Barasat: : If there is a movie on Accidental Prime Minister then there should be a movie titled as Disastrous Prime Minister.This will be made in future. No one will be spared. pic.twitter.com/4niA6e8lrw
— ANI (@ANI) January 11, 2019
बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के साथ राजनीति नहीं करती हूं और हमारे वैचारिक मतभेद हैं. मैंने कांग्रेस से अलग होकर आपके आशीर्वाद से तृणमूल कांग्रेस बनाई लेकिन मेरा मानना है कि तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करना अनैतिक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्में बना रहे हैं उन्हें ‘द डिजास्ट्रस प्राइम मिनिस्टर’’ शीर्षक वाली फिल्म भी देखनी चाहिए. अगर हमारे पास ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म हो सकती है तो हमारे पास ‘द डिजैस्ट्रस प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म भी होनी चाहिए.’’ थिएटर प्रेमी माने जाने वाली बनर्जी ने मंच कलाकारों से राजनीति पर आधारित और कहानियां चुनने तथा सोशल मुद्दों पर आधारित वास्तविक विषय दिखाने के लिए कहा. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ को हेडमास्टर ने कहा डाकू, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिये बार-बार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और उसे सरकार की हां में हां मिलाने वाली एजेंसी बना दिया गया है. ममता ने यह बयान गुरुवार को उच्च अधिकार प्राप्त समिति द्वारा अलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के संदर्भ में दिया है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, "बीजेपी सीबीआई और आरबीआई जैसे संस्थानों को बर्बाद कर रही है.
भाषा इनपुट